24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: जैक: मैट्रिक में छह व इंटर की परीक्षा में 167 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Bokaro News: कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई परीक्षाएं, जिला परिवहन पदाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण दिये कई निर्देश.

बोकारो, झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से संचालित मैट्रिक व इंटर परीक्षा तीसरे दिन शनिवार को भी कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि दोनों पाली में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में हुई. बताया पहली पाली में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में कुल 926 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 920 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि छह छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. कुल 34 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं दूसरी पाली में आयोजित इंटर की परीक्षा कुल 44 सेंटर में आयोजित की गयी. इंटर की परीक्षा में कुल 17331 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 17164 परीक्षार्थी शामिल हुए और 167 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे.

जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदना शेजवलकर ने चास स्थित बीएमपी – 4, राजकीयकृत मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा, आरबीएस इंटर कॉलेज चास आदि का जायजा लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

दोनों पाली में हुई परीक्षा

मैट्रिक की पहली पाली में अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली व उरावं विषय की परीक्षा पूर्वाह्न 9:45 बजे से अपराह्न एक बजे तक चली. वहीं, इंटर की दूसरी पाली में इलेक्टिव लैंग्वेज की (कंपलसरी) एडिशनल लैंग्वेज विषय की परीक्षा अपराह्न दो से शाम 5:15 बजे तक चली. सभी केंद्रों पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से पूरी सख्ती बरती जा रही है. इस दौरान परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट व केंद्रों के अंदर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षार्थी ससमय परीक्षा देने के लिए अंदर जा रहे थे, उन सभी को एक-एक कर जांच किया गया. इसके अलावा सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. वहीं, उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार प्रखंडों में भी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) व अंचलाधिकारी (सीओ) ने संचालित परीक्षा का जायजा लिया और केंद्राधीक्षकों को जरुरी दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें