22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जैक : दूसरे की जगह 10वीं का एग्जाम देते फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया

Bokaro News : चास प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाबाद परीक्षा केंद्र का मामला, केंद्राधीक्षक ने फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस के हवाले किया

बोकारो, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से संचालित मैट्रिक परीक्षा में मंगलवार को एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. वह दूसरे परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा देने बैठा था. मामला चास प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय (यूएचएस) सोनाबाद, सेंटर कोड 25014 का है. बताया जाता है कि एडमिट कार्ड के सत्यापन के क्रम में वीक्षक ने पाया कि राजकुमार गुप्ता एक अन्य छात्र दयाल कुमार बाउरी का एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा कक्ष में बैठा है. संदेह होने पर वीक्षक ने छात्र के एडमिट कार्ड व उसके आधार का मिलान किया, जिसमें अंतर पाया गया. वीक्षक ने मामले की जानकारी केंद्राधीक्षक को दी. केंद्राधीक्षक ने वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए संबंधित छात्र को निष्कासित करते हुए पुलिस को सौंप दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि मामले से जैक के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

23581 ने मैट्रिक व 3743 विद्यार्थियों ने दी इंटर की परीक्षा

बोकारो, जैक की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार को जिले के कई केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में पांचवें दिन मंगलवार को भी जारी रही. पहली पाली में मैट्रिक की हिंदी ए और बी कोर्स विषय और दूसरी पाली में इंटर की इकोनॉमिक्स एंथ्रोपोलॉजी विषय की परीक्षा हुई. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में 9.45 बजे से दोपहर एक बजे व दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक चली. डीइओ जगरनाथ लोहरा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जाकर मैट्रिक व इंटर परीक्षा का जायजा लिया और केंद्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया. डीइओ ने बताया कि पहली पाली में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में कुल 23702 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 23581 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 121 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित व एक छात्र को निष्कासित किया गया. वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा में कुल 3801 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 3743 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 58 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. कहा कि 18 फरवरी को मैट्रिक में हिंदी कोर्स ए और बी व इंटर में इकोनॉमिक्स एंथ्रोपोलॉजी विषय की परीक्षा होगी.

सुरक्षा व्यवस्था थी कड़ी

परीक्षा से आंधे घंटे पहले तक परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश कराया गया. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था थी. परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel