पिंड्राजोरा, अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर सोमवार को झारखंड फाउंडेशन केंद्र पिंड्राजोरा की ओर से सर्वोदय उच्च विद्यालय प्लस टू में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से मौजूद केंद्र के डॉ जयदेव कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के प्रति जागरूक करना व आपदाओं से निपटने के व्यावहारिक उपायों की जानकारी देना है. उन्होंने युवाओं को बताया कि आपदाओं से पहले की तैयारी और सामूहिक प्रयास से बड़े नुकसान को रोका जा सकता है. डॉ कुमार ने छात्र-छात्राओं को जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सतर्कता के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य माहेश्वर महतो ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम के बाद जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जिसमें विद्यार्थियों व युवाओं ने ‘आपदा से पहले तैयारी, यही है समझदारी’ जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया. मौके पर अंगद कुमार महतो सहित विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

