बोकारो, चंद्रा इंटर कॉलेज चास में गुरुवार को सिविल डिफेंस की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, यातायात नियम व प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सह राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी व कॉलेज प्राचार्य बादल चंद्र ने संयुक्त रूप से किया. डॉ वर्मा ने सिविल डिफेंस सिस्टम के कार्य प्रणाली को समझाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को इलाज के बारे में बताया. आपातकालीन रोगी ढोने का शय्या ( स्ट्रेचर) बनाने के विभिन्न तरीकों को प्रायोगिक रूप से समझाया. इस्तेमाल करने की कला को दिखाया. सियालजोरी थाना प्रभारी सुकरू उरांव ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व एफआइआर एवं बाल अपराध ना हो इस बारे में जानकारी दी. सिविल डिफेंस के जय प्रकाश सिंह ने यातायात नियम के बारे में बताया. हेलमेट पहनने का सही तरीका के बारे में बताया. यातायात पुलिस पदाधिकारी नागेंद्र दुबे ने हेलमेट नहीं लगाने वाले व चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट नही लगाने वाले के लिए निर्धारित दंड से अवगत कराया. कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी मदन मोहन झा ने विद्यालय परिवार को संस्था जे जुड़कर मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर सिविल डिफेंस के डिप्टी डिविजनल वार्डन डॉ निशांत, गगन बाउरी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

