चंदनकियारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा चंदनकियारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवारा के तहत बुधवार को रवींद्र भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने रक्तदान कर किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान करना ना केवल किसी जरूरतमंद के लिए बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक होता है. उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की. श्री बाउरी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में भारत निरंतर सशक्त और आत्मनिर्भर होने की दिशा में अग्रसर है. मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने प्रधानमंत्री को नये भारत का शिल्पकार बताते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी. रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की सराहना की. मौके पर भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय, उपाध्यक्ष बिनोद गोराई, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कुलदीप माहथा, जिला मंत्री मनोज पांडेय, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पंकज शेखर, जगन्नाथ कुमार, बबलू चौबे, फटीक दास, विकास मोदक, राकेश मुखर्जी, विश्वनाथ ठाकुर, रितेश शर्मा, पृथ्वी सिंह, भोलानाथ मुखर्जी, सुकोमल पाल, ताराशंकर ओझा, शुभंकर पैतंडी, श्याम पैतंडी, कामदेव माहथा, जितेंद्र पांडेय, बासुकी पांडेय, संपूर्ण पांडे व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

