20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अंतरप्रांतीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच गिरफ्तार, तीन पर 99 मामले दर्ज

Bokaro News : सरकारी आवासों को बनाते थे निशाना, सभी आरोपी धनबाद जिला के रहनेवाले, तीन आरोपियों पर झारखंड व बंगाल के विभिन्न थानाें में अलग-अलग 99 आपराधिक मामले हैं दर्ज.

बोकारो, बोकारो में ही नहीं झारखंड व बंगाल के कई जिलों में चोरी को अंजाम देनेवाले अंतरप्रांतीय गिरोह के मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी सहित पांच आरोपियों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी शुक्रवार की रात धनबाद के विभिन्न इलाकों से की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी, फैयाज अंसारी, आबिद अंसारी, राहुल कुमार वर्मा व रवि रंगराव शिंदे शामिल हैं. इसमें तीन पर झारखंड व बंगाल के विभिन्न थानाें में 99 आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी शनिवार को बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कैंप दो कार्यालय में पत्रकारों को दी.

एसपी ने बताया कि कुछ माह से बोकारो जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी आवासों में चोरी की घटनाएं हुईं. इनमें रेलवे कॉलोनी बालीडीह, एक्सप्लोसिव कॉलोनी गोमिया, सिंचाई कॉलोनी बीटीपीएस, सीसीएल कॉलोनी दुग्दा, बीसीसीएल कॉलोनी चंद्रपुरा सहित अन्य स्थानों के सरकारी आवास शामिल थे. इसे लेकर बालीडीह, गोमिया, बीटीपीएस, दुग्दा व चंद्रपुरा थाना में चोरी के कई कांड दर्ज किये गये थे. इन सभी कांडों के उद्भेदन के लिए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता व बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में 14 पुलिस अधिकारी व जवान शामिल किये गये थे. टीम ने मुख्य सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी शातिर हैं. रात ही नहीं दिन में भी सरकारी आवासों को निशाना बनाते थे. इन पर झारखंड व बंगाल के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. मामले में अनुसंधान जारी है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

बरामद सामानों की सूची

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर नगद तीन लाख सात हजार छह सौ रुपये, 97 ग्राम सोना, गलाया हुआ करीब एक किलोग्राम चांदी, चांदी का 15 जोड़ी पायल, चार जोड़ी चांदी की बिछिया, चांदी का चेन, चांदी का सिक्का 20 बीस, मोटरसाइकिल दो, सात मोबाइल व अन्य सामान.

राजू अंसारी पर 55, फैयाज पर 25 व आबिद पर दर्ज हैं 19 मामले

गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित बागडिगी बस्ती शराफतपुर निवासी 48 वर्षीय राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी, भूलन बरारी शराफतपुर निवासी 33 वर्षीय फैयाज अंसारी उर्फ गुड्डू अंसारी, 42 वर्षीय आबिद अंसारी उर्फ धन्नु, डिगवाडीह 12 नंबर निवासी 29 वर्षीय राहुल कुमार वर्मा व झरिया थाना स्थित सोनापट्टी पोद्दारपाड़ा निवासी 35 वर्षीय रवि रंगराव शिंदे शामिल है. राजू अंसारी पर बोकारो, धनबाद व बंगाल के कई थानों में 55, फैयाज पर बोकारो, धनबाद व बंगाल के कई थानों में 25, आबिद अंसारी पर बोकारो व धनबाद के कई थानों में 19 आपराधिक कांड दर्ज हैं.

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व जवान

छापेमारी दल में बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, बीटीपीएस थाना प्रभारी पिंकू यादव, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, पुअनि मनोज कुमार, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि वीरमणि कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि अजय कुमार राय, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि पुष्पराज कुमार, सअनि अजय कुमार पासवान, आरक्षी बैजनाथ राउत, अमित कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel