बोकारो, डीपीएस चास में रविवार को प्रथम बोकारो जिला अंतर विद्यालय जंप रोप व रोप स्किपिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई. मुख्य अतिथि, भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक रहे सह ओलंपिक शिक्षक डॉ जयदीप सरकार ने प्रतियोगिता की शुरुआत की. डीपीएस चास ओवरऑल चैंपियन बना. बच्चों ने 20 स्वर्ण, 24 रजत व 19 कांस्य सहित 63 पदक जीते. विजेता खिलाड़ियों में शिवांशी, कुमारी आकृति, वंशिका सुमन, नायरा कश्यप, कृतिका यादव, अनिमेष बाउरी, मुबारक अंसारी, रिषु, टियारा, अनुश्री जेना, कनिष्का सिंह, जोया सिद्दिकी, अमन, कौशलेंद्र, रमण सिंह, स्वतंत्र, रेहान सिद्दिकी, अमिनेष, प्रशांत, शाद, श्वेता, रायना ठाकुर, प्रियदर्शनी, कायरा अग्रवाल, परी कुमारी, आदित्य प्रताप सिंह, आरोही, सोनी, कृदय, प्रिंस, निश्चल दूबे, विंध्याचल, आसना सरोज, अन्निका, रणवीर गोस्वामी,आकृति व श्रद्धा शामिल थे.
डीएवी चार दूसरे व डीएवी नौ ई तीसरे स्थान पर
प्रतियोगिता में डीएवी चार, डीएवी इस्पात विद्यालय नौ ई, आदर्श विद्या मंदिर चास, बोकारो पब्लिक स्कूल, एमजीएम बोकारो, जीजीपीएस बोकारो, केवीएस चंद्रपुरा, केवीएस नंबर 03 बोकारो व केवीएस बीटीपीएस के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. डीएवी चार ने दूसरा व डीएवी नौ ई ने तीसरा स्थान हासिल किया.
एकाग्रता, चपलता व शक्ति का प्रतीक है रोप स्कीपिंग : जयदीप
मुख्य अतिथि डॉ सरकार ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में साहस व लचीलापन पैदा करते हैं. रस्सी कूदना गुरुत्वाकर्षण-विरोधी खेल होने के कारण एकाग्रता, चपलता व शक्ति की मांग करता है. प्रतिभागियों के प्रदर्शन से विश्वास हो गया कि बोकारो में इस खेल का भविष्य उज्ज्वल है. डीपीएस चास की निदेशिका सह प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी कहा कि यह चैंपियनशिप एकाग्रता, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का उत्सव है. मौके पर बोकारो जिला रोप स्किपिंग एसोएसिएशन के अध्यक्ष सह केवीएस बोकारो नंबर 03 के शारीरिक शिक्षक विजय भारती, झारखंड जंप रोप एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक समीर सिंह, डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल समेत सभी शिक्षिका-शिक्षक व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

