बोकारो, सदर अस्पताल बोकारो के सभागार में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो, विशिष्ट अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने संयुक्त रूप से किया. सांसद श्री महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. महत्वाकांक्षी अभियान दो अक्तूबर तक हर दिन नारी को स्वस्थ व सशक्त करने के लिए अलग-अलग गतिविधियां की जानी है. अभियान को धरातल तक पहुंचाने के लिए कार्य करें. स्वस्थ नारी, सशक्त समाज के निमार्ण में योगदान दे. नारी सशक्त होगी, तो समाज सशक्त होगा. परिवार सशक्त होगा, तो समाज सशक्त होगा. समाज सशक्त होगा, तो देश मजबूत होगा. विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाना है. स्वस्थ नारी, सशक्त समाज का निर्माण तब ही संभव है. जब सरकार की महत्वाकांक्षी योजना व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा. डीडीसी श्रीमती मजूमदार ने कहा कि अभियान का मुख्य लक्ष्य बच्चों व नारियों पर है. जिले में सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से कुल 170 शिविर व सभी गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा 70 शिविर लगाये जायेंगे. दो अक्तूबर तक संचालित किया जायेगा. सभी पदाधिकारी मिशन मोड में कार्य करेंगे. हर एक अधिकारी व कर्मचारी की भागीदारी होगी. महिलाओं की स्क्रीनिंग व इलाज करेंगे. अतिथियों ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर सदर अस्पताल से रवाना किया. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने अभियान के रूप रेखा के बारे में जानकारी दी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार प्रभात रंजन, डॉ एनपी सिंह, डॉ निकेत चौधरी, डॉ नजमा खातून, डॉ पिंकी पाल, डॉ सेलीना टुडू सहित सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

