21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दृढ़ निश्चय हो, तो सफलता तय : आइजी

Bokaro News : दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का रंगारंग आगाज, विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति.

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का रंगारंग आगाज शुक्रवार को हुआ. पहले दिन वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय-द राइजिंग’ सह ‘स्कॉलर बैज’ समारोह हुआ. मुख्य अतिथि आइजी सुनील भास्कर, विशिष्ट अतिथि एसपी हरविंदर सिंह व डीएसपी चास प्रवीण कुमार सिंह थे. आइजी श्री भास्कर ने कहा कि दृढ़ निश्चय के साथ अपनी रुचि से लक्ष्य तय करने पर सफलता तय है. बच्चे अपने राज्य व राष्ट्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण संसाधन हैं.

सही अवसरों को जीवन में कभी न चूकें : एसपी

एसपी हरविंदर सिंह ने विद्यालय के उच्च मानकों को बनाये रखने की प्रेरणा दी. कहा कि सही अवसरों को जीवन में कभी न चूके. जीवन में स्कूल व समाज के योगदान को नहीं भूलना चाहिए. सफल व्यक्तियों के रूप में उन्हें उन सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए, जो हमारे समाज की जड़ों को मजबूत कर सकें. विद्यालय की निदेशिका-प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया. कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय के जीवंत और गतिशील शिक्षण वातावरण के प्रमाण हैं. शुरुआत अतिथियों का स्वागत स्कूल के गो-ग्रीन अभियान के प्रति सम्मान व कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में बालवृक्ष भेंट करके की गयी. दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.

96 विद्यार्थी किये गये पुरस्कृत

समारोह में 2024-25 शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न कक्षाओं के 96 विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रमाण-पत्र व बैज प्रदान किये गये. सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार सीनियर विंग में सतलज व जूनियर विंग में गंगा सदन को दिया गया. ‘प्रकृति बचाओ’ थीम पर आधारित कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. शैक्षणिक माहौल को लोकगीतों व नृत्यों सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजाया गया. एकीकृत भारत को परिभाषित करने वाली आधुनिकता और क्लासिकल्स के मिश्रण पर नृत्य प्रस्तुति और छोटे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर प्लास्टिक के बहिष्कार के भाव को अपने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. धन्यवाद ज्ञापन हेड बॉय-आदित्य कश्यप व हेड गर्ल-ज्योत्स्ना राज ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

ये थे मौजूद

मौके पर डॉ एएस गंगवार प्राचार्य, डीपीएस बोकारो, अभिषेक कुमार, प्राचार्य, जीजीपीएस बोकारो, रणजीत कुमार, प्राचार्य, आदर्श विद्या मंदिर चास, फादर डाॅ जोशी वर्गीस, प्राचार्य, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो, सुरेश अग्रवाल, सचिव, डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास व पुष्पा अग्रवाल (निदेशिका-पुष्प सनशाइन इंटरनेशनल स्कूल चास की शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel