बोकारो, करिहा क्षमा छठी मईया, भूल-चूक गलती हमार…पिया के सनईहा बनईहा, मईया दिहा सुख-सार…लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. छठ व्रतियों ने सिटी पार्क, गरगा नदी, गरगा डैम, जगन्नाथ मंदिर, सूर्य सरोवर, सूर्य मंदिर, टू-टैंक गार्डेन, कूलिंग पौंड, सोलागीडीह तालाब सहित अन्य नदी-तालाब में स्नान व सूर्य उपासना के साथ नहाय-खाय की रस्म पूरी की. इसके बाद अरवा चावल का भात, चने की दाल व कद्दू की सब्जी नेम-निष्ठा के साथ बनाया और पूजा-अर्चना के बाद ग्रहण किया.
व्रतियों का आज से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास
रविवार को छठ व्रती नेम-निष्ठा के साथ निर्जला उपवास रखकर खरना करेंगे. खरना में दूध, अरवा चावल व गुड़ से बनी खीर व रोटी का भोग लगाया जाता है. खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपावास शुरू हो जायेगा, जो 27 अक्तूबर की शाम अस्ताचलगामी सूर्य व 28 अक्तूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा.दउरा, सूप, फल सहित छठ पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
इधर, दउरा, सूप, फल सहित छठ पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बोकारो-चास के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आलम यह रहा कि जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. फल, नारियल, सूप आदि पूजा सामग्री की दुकानों पर दिन भर मेला लगा रहा.छठ घाटों पर साफ-सफाई व रंगाई-पुताई के बाद की गयी आकर्षक लाइटिंग
छठ को लेकर दूंदीबाद बाजार, सेक्टर पांच हटिया सहित बोकारो-चास के बाजारों की रौनक भी बढ़ गयी है. पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की गयी है. पर्व को लेकर पवित्रता का खूब ध्यान रखा जा रहा है. उधर, छठ घाटों पर साफ-सफाई व रंगाई-पुताई के बाद आकर्षक लाइटिंग की गयी है. व्रतियों के आने-जाने के लिये रास्ता बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

