बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की सभी प्लांट में 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर छुट्टी रहेगी. सेल के निगमित कार्यालय की ओर से सोमवार को छुट्टी के बाबत सर्कुलर जारी किया गया है. बता दें कि भारत सरकार ने 14 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा की है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-(सेल) के अधीनस्थ इस्पात संयंत्र/इकाइयां व समस्त कार्यालय मतलब, संयंत्र, खदान व नगर क्षेत्र में स्थित प्रशासनिक कार्यालय सहित कार्यालय बंद रहेंगे. लेकिन, उत्पादन इकाइयां व अन्य आवश्यक सेवाएं यथावत कार्यरत रहेंगी.
साप्ताहिक अवकाश हो या ना हो, उस दिन काम करने के एवज में एक दिन की प्रतिपूरक छुट्टी की पात्रता दी जायेगी
यदि कार्मिक को उपर्युक्त बंद छुट्टी के दिन कार्य पर बुलाया जाता है, तो चाहे उस दिन उसका साप्ताहिक अवकाश हो या ना हो, उसे उस दिन काम करने के एवज में एक दिन की प्रतिपूरक छुट्टी की पात्रता होगी, जिसे वह कैलेंडर वर्ष में दो माह के भीतर ले सकता है. जिनकी साप्ताहिक छुट्टी 14 अप्रैल को पड़ रही है और यदि उन्हें काम पर नहीं बुलाया जाता है, तो प्रतिपूरक छुट्टी की पात्रता नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है