13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : होलीमय हुआ माहौल, उड़ रहे रंग-गुलाल

Bokaro News : पर्व को लेकर शहर व गांवों में उत्साह, राशन, कपड़ा व रंग-अबीर की दुकानों में खरीदारी को लेकर जुट रही भीड़

बोकारो, बोकारो जिले में बुधवार को जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. होली की बधाई दी. होली के गीत व संगीत पर सब जमकर झूमे. वक्ताओं ने कहा कि होली भाईचारे व आपसी सौहार्द का प्रतीक है. सभी गले-शिकवे मिलकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं.

वहीं हर जगह चहल-पहल रही. खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी स्कूलों और दफ्तरों में होली की धूम रही. स्कूल-कॉलेज, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ-साथ जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन गया. शहर से लेकर गांव तक रंग-गुलाल खूब उड़ रहे हैं. राशन, कपड़ा और रंग-अबीर की दुकानों में सुबह से देर रात तक ग्राहकों के आने का सिलसिला जारी रहा. सभी अपनी-अपनी जरूरत व सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी में जुटे थे. बच्चों में गजब का उत्साह है.

सड़क किनारे लगी सब्जी दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. अन्य दिनों की अपेक्षा शहर में सब्जी की अधिक दुकानें लगीं. ग्रामीण क्षेत्रों से किसान भी बेचने के लिए काफी मात्रा में सब्जी लेकर पहुंचे. इनमें मुख्य रूप से चना, कटहल आदि की खूब बिक्री हुई. वहीं, बाई पास चास में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने कहा कि महंगाई तो है, लेकिन पर्व भी मनाना है. बाल-बच्चों को निराश नहीं होने देना है, इसलिए सामान के दाम की परवाह किये बिना खरीदारी कर रहे हैं. शहर में जगह-जगह होलिका जमा की गयी है. ढोल-मंजीरा के साथ होलिका दहन की तैयारी की गयी है. गुरुवार की रात में निर्धारित समय पर जगह-जगह होलिका दहन किया जायेगा.

होलिका दहन 13 मार्च को

होली पर्व के पूर्णिमा का मान 13 मार्च को यानी आज गुरुवार को होगा. गुरुवार को हीं पूर्णिमा रात में प्राप्त हो रही है. भद्रा रात्रि 11:44 बजे पर समाप्त होगा. भद्रा समाप्त होने के बाद रात्रि में होलिका दहन होगा. 14 मार्च को स्नान-दान आदि पूर्णिमा मनाई जायेगी. पूर्णिमा का मान 11:12 बजे दिन तक रहेगा. इसलिए सर्वत्र होली 15 मार्च को मनायी जायेगी. ये बातें सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित शिव कुमार शास्त्री ने बुधवार को कही. कहा कि शास्त्रीय प्रमाण व परंपरा के अनुसार उदया तिथि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को रंग की होली, रंग उत्सव मनाया जाता है. तद्नुसार 15 मार्च शनिवार को सर्वत्र होली का पर्व मनाया जायेगा. ये वाराणसी व मैथिली दोनों पंचांगों का निर्णय है.

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली : श्वेता सिंह

बोकारो विधायक श्वेता सिंह के आवास पर बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. श्वेता सिंह ने कहा कि होली प्रेम, उल्लास व आपसी भाईचारे का त्योहार है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली. विधायक ने पूरे क्षेत्र वासियों को शुभकामना प्रेषित किया. सभी परिवारों के साथ उमंग के साथ होली खेले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel