15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : संस्कृति व प्रकृति के प्रति सम्मान का भाव है गोवर्धन पूजा : विधायक

Bokaro News : श्री कृष्ण गोवर्धन पूजा आयोजन समिति ने सेक्टर चार एफ स्थित सूर्य मंदिर मैदान में की पूजा-अर्चना.

बोकारो, श्री कृष्ण गोवर्धन पूजा आयोजन समिति की ओर से बुधवार को गोवर्धन पूजा पर यदुवंशी महाजुटान का आयोजन किया गया. सेक्टर चार एफ स्थित सूर्य मंदिर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए. श्री यादव ने कहा कि सब पवित्र व सामाजिक महत्व के पर्व गोवर्धन पूजा पर एकत्रित हुए हैं. गोवर्धन पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह पर्व संस्कृति व प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान व समाज की एकजुटता का जीवंत प्रतीक है. श्री यादव ने कहा कि यह पूजा भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को कनिष्ठ उंगली पर उठाकर ब्रजवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाने की पौराणिक कथा से जुड़ा है. झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि गोवर्धन पर्वत की पूजा कर हम पहाड़, धरती, जल व समस्त प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को स्वीकार करते हैं, जिनके बिना हमारा जीवन असंभव है. राजद जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण ने सिखाया है कि हमें अपनी रक्षा के लिए किसी बाहरी शक्ति पर नहीं, बल्कि अपने सामूहिक प्रयास व प्रकृति पर निर्भर रहना चाहिए. सामुदायिक जिम्मेदारी का भाव ही समाज को मजबूत बनाता है. श्री यादव ने कहा कि आधुनिक युग के पर्यावरण प्रदूषण व सामाजिक विभाजन जैसी चुनौतियों के दौर में गोवर्धन पूजा का संदेश और भी प्रासंगिक हो जाता है. वक्ताओं ने कहा कि पर्व का महत्वपूर्ण पहलू सामाजिक समरसता व एकजुटता है. यह संकल्प लेने की जरूरत है कि प्रकृति व समाज के हर अंग का सम्मान करेंगे. सशक्त, समृद्ध व खुशहाल राष्ट्र का निर्माण करेंगे. आयोजन में पहलवानी प्रतियोगिता भी हुई. दंगल मे विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. पशु समागम मे विजयी लोगों को पीतल का बाल्टी व नकद इनाम दिया गया. अध्यक्षता बहादुर गोप व संचालन जितेंद्र यादव ने किया. मौके पर योगेंद्र यादव, छोटेलाल यादव, गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, सदानंद गोप, सविता गोप, अशोक यादव, किसुन् लाल गोप, अवधेश यादव, दालो यादव, शिवशंकर राय, बढ़न यादव, अवधेश सिंह, रामजीत यादव, राज विजय यादव, रतन यादव, गोपेश्वर यादव, अमरेंद्र कुमार, पूनम यादव, सुदामा यादव, उतील यादव, संजय यादव, ललन यादव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel