बोकारो, यातायात पुलिस जवान दिलीप कुमार सिंह (आरक्षी संख्या 214) पर हमला कर घायल करने के चार नाबालिग को सोमवार की देर रात बीएस सिटी पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर पकड़ लिया. आरोपितों के पास से पुलिस टीम ने एक कट्टा, एक बाइक (जेएच09बीके-0165) सहित दो माेबाइल जब्त किया है. मंगलवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. यह जानकारी बीएस सिटी थाना में मंगलवार को सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने दी. डीएसपी श्री रंजन ने बताया कि नयामोड़ यातायात थाना में पदस्थापित दिलीप कुमार सिंह ने बीएस सिटी थाना में 30 नवंबर को मामला दर्ज कराया था. बताया था कि नयामोड़ में ड्यूटी पर तैनात थे. उसी समय सेक्टर 12 मोड़ की तरफ से एक बाइक पर सवार चार नाबालिग आ रहे थे. बाइक रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने बाइक रोक कर दुर्व्यवहार के साथ हाथापाई की. एक को पकड़ने का प्रयास किया गया, तो दूसरे ने जान मारने के नियत से तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चारों बाइक से फरार हो गये. एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, पुअनि जितेश कुमार, पुअनि महती बोयपाय, पुअनि नीरज सेठ, हवलदार सुरेंद्र राम, आरक्षी राकेश कुमार, मदन प्रसाद, जितेंद्र कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, योगेंद्र कुमार रजक, प्रफुल्ल कुमार मंडल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

