बोकारो, अपनी जिंदगी के साथ अपने परिवार व बच्चे का ख्याल कीजिये. घर में आपका सब इंतजार करते हैं. वाहन जांच के दौरान बोकारो पुलिस व यातायात विभाग प्रतिदिन बाइक व वाहन चालकों से यह अपील कर रही है. दरअसल कई युवा यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. वाहन जांच अभियान देखते ही बीच सड़क पर ही बाइक मोड़ कर भागने की कोशिश करते हैं. इस क्रम में कई जगह सड़क दुर्घटना भी हो रही है. पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक जवान लगातार लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानी के साथ वाहन चलाने की अपील कर रहे हैं. हैप्पी स्ट्रीट के दिन लोगों को ट्रैफिक रूल का पाठ भी पढ़ाया जाता है. लोग पालन करने की बात स्वीकार करते हैं. लेकिन जब सड़क पर वाहन लेकर निकलते हैं, तो पालन नहीं करते हैं. बचने की जुगत लगाते हैं. इस संबंध में एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि आमलोग अपनी जिंदगी का ध्यान रखें. निश्चित रूप से यातायात नियमों का पालन होगा. आपकी जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं है. हम आपके जीवन के रक्षक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

