चास, चास नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम व बोकारो यातायात पुलिस ने शुक्रवार को निगम क्षेत्र में अतिक्रमण तथा अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के विरोध संयुक्त अभियान चलाया. नेतृत्व नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो प यातायात पुलिस के निरीक्षक आरके राणा ने किया. सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े दर्जनों वाहनों से अर्थिक दंड वसूला गया. सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी जुर्माना लगाया गया. साथ ही साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल की भी जांच की गयी. अभियान के तहत कुल 19000 रुपये के जुर्माना वसूला गया.
नियमों का पालन करने की अपील
नगर प्रबंधक श्री टोपनो ने सभी नगर वासियों से अपील की कि अपने वाहनों को सही प्रकार से पार्क करें, जिससे आम जनों को किसी भी प्रकार के दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. व्यवसायियों से भी अपील की गयी कि सड़क किनारे अतिक्रमण ना करें नहीं, तो निगम झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 के तहत कार्रवाई करने को बाध्य होगी, जिसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होंगे. अभियान में राजस्व कर्मी प्रवीण कुमार, मनीष कुमार हाजरा, अनिल कुमार रजवार, बंटी पाठक, आकिब हुसैन एवं फूड एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रशांत राज, संजीव तथा यातायात पुलिस और गृह रक्षा बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है