जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में समाज कल्याण बोकारो व धारा संस्था के सहयोग से गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सेविका व सहियाओं द्वारा भ्रूण हत्या को रोकने का संकल्प लिया गया. सीओ प्रणव ऋतुराज ने कहा की समाज के लिए भ्रूण हत्या एक अभिशाप है. ऐसी स्थिति बन गयी है 1000 पुरुष में 875 महिला संख्या है. जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है. हम सब अगर अपनी अपनी जिम्मेदारी लें, तो निश्चित ही हमलोग बहुत जल्दी इस समस्या को कम कर सकते है. इसके प्रति जिला प्रशासन जिम्मेदारी के साथ खड़ा है. सीओ ने कहा कि शिक्षित समाज में बेटियों को उच्च शिक्षा से जरूर जोड़ें. धारा संस्था के सचिव जीवन जगन्नाथ ने कहा कि महिलाओं के प्रति जो भी हिंसा हो रही है, उसको दूर करने के लिए समाज को आगे आना होगा अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने अगल बगल किसी भी समय किसी महिलाओं के प्रति हिंसा होती है तो प्रतिकार करना होगा. इसके लिए ग्राम सभा के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को भी सजग और सतर्क रहकर आगे आना होगा. कार्यक्रम में पुष्पा सिंह, कांति कुमारी, संध्या सिन्हा, रेणुका देवी, हबीब नाज के अलावा दर्जनों सेविका-सहिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

