पेटरवार, क्षेत्र के सभी गांवों में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की जानकारी दें, ताकि आमजन इसका लाभ उठा सकें, तभी यह योजना सफल हो सकती है. इसके लिए सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी स्वयं वृहद जानकारी रख कर उचित सेवा दें. इस योजना के लाभ से कोई भी महिला वंचित ना रहे. इसके लिए इलाज के साथ जानकारी देकर जागरूक भी करें ताकि लोग बीमार न पड़े. यह बातें बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि इधर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. छोटी-छोटी चीजों की जानकारी के अभाव में बड़े और असाध्य रोगों का जन्म हो जाता है, जो आगे चल कर बड़ी समस्या के रूप में उभरती है. हमारी माताएं स्वस्थ रहेंगी तभी बच्चे स्वस्थ रह पाएंगे. मंत्री योगेंद्र प्रसाद के प्रतिनिधि मुकेश कुमार महतो ने कहा सभी सरकारी योजनाओं को जनहित में ससमय सही रूप में जमीन पर उतारें ताकि आम लोग लाभान्वित हो सकें. जिप सदस्य प्रहलाद महतो, बीडीओ संतोष कुमार महतो, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, भाजपा नेता शांति लाल जैन, सुधीर कुमार सिन्हा, देवनारायण प्रजापति, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ज्योत्सना सिन्हा आदि ने संबोधित किया. मौके पर सीओ अशोक राम, सदमाकला पंचायत की मुखिया साबित्री देवी, रितेश सिन्हा, अनिल स्वर्णकार, पंकज सिन्हा, संटू सिंह सहित अन्य चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी व सहिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

