बोकारो, कैंप दो स्थित सदर अस्पताल प्रांगण में एड्स दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डालसा सचिव अनुज कुमार, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, सदर डीएस डॉ एनपी सिंह, डीटीओ डॉ संजय कुमार व डॉ एके झा ने संयुक्त रूप से किया. डालसा सचिव श्री कुमार ने कहा कि बेहतर कार्य करनेवाले हर कर्मचारी सम्मान के हकदार है. सम्मान से ना केवल गौरव बढ़ता है, बल्कि दूसरे को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है. एचआइवी के प्रति जागरूकता फैलाना सभी की नैतिक जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी को स्वास्थ्यकर्मी सरल व प्रभावकारी तरीके से निभा रहे हैं. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि आइसीटीसी में कार्यरत चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व कार्य से जुड़े स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें. सभी के बुलंद हौसलों से एचआइवी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. हर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा हमसभी को उठाना होगा. डॉ एनपी सिंह व डॉ संजय ने बेहतर कार्य करनेवाले स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बुलंद किया. इससे पूर्व अतिथियों ने डॉ नवील अहमद, काउंसलर कुमारी नीरा सिंह, एलटी मनीष कुमार, अभिजीत, रघुवंश, प्रवीण कुमार, शंकर पांडे, एनजीओ प्रयास प्रतिनिधि राजेश्वर राम, वन स्टॉप सेंटर प्रतिनिधि विकास कुमार को सम्मानित किया. मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

