10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro news : साहसिक शिविर में बच्चों में दिखा उत्साह व रोमांच

Bokaro news : डीपीएस चास में आयाेजित हुए रोमांचक साहसिक शिविर में 600 से अधिक विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों की देखरेख में लिया हिस्सा.

बोकारो, नियमित पाठ्यक्रम से अलग हटकर विद्यार्थियों को नयी चुनौतियों से सीखने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से डीपीएस चास में रोमांचक साहसिक शिविर आयोजित हुई. 600 से अधिक विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों की देखरेख में आयोजित विभिन्न साहसिक गतिविधि जैसे – दीवार पर चढ़ना, रैपलिंग, जोर्बिंग, सीढ़ी चढ़ना, कमांडो नेट, कमांडो की चीख, वर्मा ब्रिज, कमांडो ब्रिज, डबल रस्सी पुल, मोगली वॉक, प्लैंक वॉक, बॉडी जोर्ब, क्रॉस तार, ट्रम्प्लाइन व बाउंसी रस्साकशी में भाग लिया. डीपीएस चास की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि साहसिक शिविर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व व टीम भावना का विकास करता है. विद्यालय की निदेशिका डॉ मनीषा तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों से जूझने की शक्ति देते हैं. उनके व्यक्तित्व को निखारते हैं.

राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बोकारो की विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

बोकारो, खेलगांव रांची में 11-12 अक्तूबर को आयोजित खेलो झारखंड की राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बोकारो की सरकारी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. एपीओ सुमंत कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के 19 वर्ष बालक वर्ग तीरंदाजी में बोकारो टीम के अमित कुमार बाउरी, निर्मल कुमार महतो, खिरोधर गोप व राहुल महतो ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं 19 वर्ष बालिका वर्ग तीरंदाजी में बोकारो टीम की लतिका कुमारी, प्रिया कुमारी, सरस्वती कुमारी व उषा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. बुधवार को छात्र- छात्राओं की इस उपलब्धि पर डीएसइ डॉ अतुल कुमार चौबे, प्राचार्य, खेल शिक्षक सहित सभी शिक्षक व विद्यालय परिवार के लोगों ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel