बोकारो, बोकारो जनरल हॉस्पिटल में नवीनीकृत व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित न्यूरोसर्जरी आइसीयू का उद्घाटन मुख्य अतिथि आलोक वर्मा निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट ने गुरुवार को किया. श्री वर्मा ने कहा कि यह पहल पूरे क्षेत्र के मरीजों को उच्चस्तरीय व त्वरित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी. श्री वर्मा ने एक समीक्षा बैठक की. बीजीएच की सुविधाओं को और अधिक उन्नत व मरीजों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने पर जोर दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को निर्देश दिया कि अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं को निरंतर आधुनिक तकनीक और बेहतर संसाधनों के साथ सुदृढ़ करते हुए मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करें. बीजीएच की टीम के प्रयासों की सराहना की.
आधुनिक बेड, बेड हेड पैनल, सेंट्रल ऑक्सीजन व सक्शन लाइन, मल्टीपैरामीटर…
नवीनीकरण कार्य मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ विभूति भूषण करुणामय के मार्गदर्शन, न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष व मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार की देखरेख में मानक आइसीयू प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसमें आधुनिक बेड, बेड हेड पैनल, सेंट्रल ऑक्सीजन व सक्शन लाइन, मल्टीपैरामीटर मॉनिटर और जीवनरक्षक उपकरण स्थापित है. संक्रमण नियंत्रण प्रणाली व बेहतर प्रकाश व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित है. डॉ. मोहित व डॉ प्रेमनीत ने विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार के संयोजन में कार्यप्रणाली पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत हुआ.ये थे माैजूद
मौके पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) चित्त रंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रियरंजन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विभूति भूषण करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) राजन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

