8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : उपकरणों की कार्यक्षमता व निर्बाध संचालन में ल्यूब्रिकेशन की भूमिका भूमिका : सीजीएम

Bokaro News : बीएसएल में ‘ल्यूब्रिकेशन प्रैक्टिस’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, प्रतिभागियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी, कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की ओर से ‘ल्यूब्रिकेशन प्रैक्टिस’ विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार से की गयी. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) प्रकाश कुमार ने उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी. अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने ल्यूब्रिकेशन प्रथाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उपकरणों की कार्यक्षमता, विश्वसनीयता व निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने में ल्यूब्रिकेशन की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता करते हुए इससे अधिकतम लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया. प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) जेएन यादव व कनीय प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) एसकेडी भौमिक ने प्रशिक्षण की रूपरेखा व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इस दौरान महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) बीके सिंह व बाल्मर लॉरी से फैकल्टी के रूप में एमसी दास व पी गोराईं उपस्थित थे. प्रशिक्षण में संयंत्र के विभिन्न विभागों से कुल 44 अधिकारी व कर्मी शामिल हो रहे हैं.

ल्यूब्रिकेशन से संबंधित नवीनतम तकनीकी ज्ञान व आधुनिक प्रथा

महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) बीके सिंह ने ल्यूब्रिकेशन से संबंधित नवीनतम तकनीकी ज्ञान व आधुनिक प्रथाओं को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. प्रतिभागियों को अर्जित ज्ञान के व्यावहारिक उपयोग के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप में बाल्मर लॉरी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के विशेषज्ञों एवं आरएमपी विभाग से सहायक महाप्रबंधक अनुराग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजन में वरीय प्रबंधक (सीटीएस) कृष्णा राय का विशेष योगदान रहा है. इसके अतिरिक्त वरीय ऑपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेंद्र प्रताप सिंह व अर्जुन बाउरी का सहयोग उल्लेखनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel