बोकारो, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के प्राचार्य व डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के अध्यक्ष डॉ अवनींद्र सिंह गंगवार को एक बार फिर सिटी को-ऑर्डिनेटर बोकारो की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ-बोकारो के प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस को जिला का डिप्टी सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.
साढ़े तीन दशक से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं डॉ गंगवार
बता दें कि डॉ गंगवार साढ़े तीन दशक से भी अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं. अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली व उपलब्धियों के लिए कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित हुये हैं. डॉ गंगवार ने सीबीएसई के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ उन्हें यह जिम्मेवारी दी गयी है, उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास होगा.
1999 से शिक्षा का अलख जगा रहे हैं प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस
प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस 1999 से शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. उन्होंने डाक्टरेट की उपाधि हासिल की है. वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और नागालैंड में विभिन्न विद्यालयों का नेतृत्व करने व एमजीएम समूह के शिक्षा अधिकारी के रूप में 32 विद्यालयों व तीन महाविद्यालयों का कुशल संचालन कर चुके हैं. वर्तमान में वह डॉ एस राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कांप्लेक्स बोकारो के कोषाध्यक्ष है. स्कूल में हर्ष का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

