बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के 428 छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई. 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. हम रहें या ना रहें, कल याद आएंगे ये पल…, कभी अलविदा न कहना… जैसे गीत से विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. 12वीं के विद्यार्थियों ने भी समूह नृत्य प्रस्तुत किया.
प्रिशु आनंद डे व मोहित कुमार को मास्टर डीपीएस एवं हर्षिता प्रणीत व शिवांगी मिश्रा को मिस डीपीएस के खिताब से नवाजा गया. इशान गौरव मास्टर वर्सेटाइल, अनुश्री त्रिपाठी व सिद्धि श्री मिस वर्सेटाइल, वरुणादित्य रॉय मास्टर स्टाइल आइकॉन, श्रुति प्रिया मिस स्टाइल आइकॉन, गार्गी शर्मा मिस पॉपुलर, तो आयुष सुमन मास्टर पॉपुलर घोषित हुए निर्णायकों में प्राइमरी विंग से शिक्षक अमित दासगुप्ता, स्वाति सिन्हा, स्वीटी अनिल कुमार शामिल रहीं. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने बच्चों को सफल भविष्य की कामना की.जीजीपीएस बोकारो में हुआ कार्यक्रम
बोकारो, एक पर्व, अनेक रूप… यही है भारत. पंजाब का लोहड़ी, बंगाल का पौष संक्रांति, बिहार में खिचड़ी, आसाम का बिहू, केरल का पोंगल, तमिलनाडु का वेन पोंगल, कर्नाटक का हुग्गी… शुक्रवार को जीजीपीएस-बोकारो में देश के विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति के दिन मनाये जाने वाले पर्व का रूप दिखा. प्राइमरी विंग के बच्चों ने गुजरात की तर्ज पर पतंगबाजी की. बंगाल की तर्ज पर पवित्रता का पाठ पढ़ा व बिहार की तर्ज पर तिलकूट का स्वाद चखा. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति देश की अनेकता में एकता की सीख को पर्व के जरिये दिखाती है. आयोजन का मकसद बच्चों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराना था. मौके पर सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

