बोकारो, साइबर अपराध से डरें नहीं, बल्कि इसके प्रति जागरूक और सजग रहें. ऐसे युग में जहां तकनीक हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित कर रही है, शिक्षा से लेकर संचार तक यह जरूरी है कि हम सतर्क और जागरूक रहें. यह बातें चिन्मय विद्यालय बोकारो के सचिव महेश त्रिपाठी ने बुधवार काे कही. मौका था चिन्मय विद्यालय बोकारो के कंप्यूटर विज्ञान विभाग की ओर से साइबर जागरूकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का. श्री त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने ना केवल साइबर खतरों व निवारक उपायों के बारे में सीखा, बल्कि डिजिटल नागरिकता, नैतिक ऑनलाइन व्यवहार व व्यक्तिगत जिम्मेदारी के मूल्यों को भी अपनाया. कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बारे में और उनसे निपटने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. दूसरी तरफ, कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने खास क्विज में भाग लिया, जिसमें ग्रुप सी विजेता बना.
साइबर के विस्तार व इंटरनेट के समाज पर प्रभाव के बारे में जानकारी
विद्यार्थियों को वीडियो दिखा कर साइबर के विस्तार व इंटरनेट के समाज पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी. पीपीटी की मदद से साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गयी. संचालक अंकित सेन ने विद्यार्थियों से अंत में कुछ प्रश्न भी किये. सेशन को इंटरएक्टिव सेशन बनाया. चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, चिन्मय विद्यालय बोकारो के अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा व उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

