12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro news : धनतेरस पर बोकारो में बरसा धन, 200 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

Bokaro news : जीएसटी कटौती का ऑटोमोबाइल जगत पर बड़ा असर, सोना-चांदी की हुई खूब खरीदारी, मोबाइल समेत गैजेट की भी हुई बिक्री.

बोकारो, धनतेरस के अवसर पर शनिवार को बोकारो जिले के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक अनुमान के मुताबिक जिले में 200 रुपये से अधिक का कारोबार धनतेरस पर हुआ. जीएसटी कटौती का असर बाजार पर साफ देखा गया. ऑटोमोबाइल जगत से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, परंपरा निभाने के लिए झाड़ू से लेकर निवेश के लिए सोना-चांदी बाजार तक हर तरफ ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. धनतेरस का बाजार पूरे रंग में दिखा.

देर रात तक हुई खरीदारी, खुले रहे शोरूम

धनतेरस को लेकर सबसे अधिक गहमागहमी ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिला. जिला में 1000 से अधिक चार पहिया व 2000 से अधिक दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई. तमाम शोरूम समय से पहले ही खोले गये, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुकिंग की गयी गाड़ी की डिलेवरी हो सके. वाहन डिलेवरी को लेकर तमाम शो-रूम देर रात तक खुले रहे. एक अनुमान के मुताबिक 84 करोड़ रुपये के चार पहिया व दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई.

सोना व चांदी ने बिखेरी चमक

भारत में गहना खरीदना सपना व शौक दोनों माना जाता है. धनतेरस तो एक अवसर की तरह आता है. बोकारो में लोगों ने धनतेरस पर आने वाले दिनों में शादी-विवाह के लिहाज से भी खरीदारी की गयी. इसके अलावा डेली यूज के लिहाज से हल्का आभूषण भी खरीदा गया. सोने चांदी के बने आभूषण से लेकर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां व नये पुराने सिक्के की मांग इस बार अच्छी खासी रही. कई लोगों ने निवेश के हिसाब से खरीदारी की. एक अनुमान के मुताबिक जिला में 20 करोड़ से अधिक का कारोबार सर्राफा बाजार में हुआ.

पीतल-कांसा के बर्तन की भी जबरदस्त बिक्री

मान्यता है कि धनतेरस के मौके पर पीतल एवं कांसा से बनी बर्तन शुद्ध होती है, जिसमें मां लक्ष्मी विराजती हैं. सबसे ज्यादा खरीदारी पीतल एवं कांसा से बनी बर्तनों की रही. इसके अलावा स्टील व एल्युमिनियम के बर्तन की भी बिक्री हुई. दूंदीबाद, चास, सिटी सेंटर समेत अन्य बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. एक अनुमान के मुताबिक जिले में एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय इस सेक्टर में हुआ. बर्तन के अलावा इस मौके पर झाड़ू खरीदने की भी परंपरा रही है. हर खरीदारी के बाद लोगों झाडू भी खरीदा.

किस्तों में किया गया सपना को पूरा

इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट लोगों के जीवन को आरामदायक बनाते हैं, लेकिन समय के साथ इन्हें अपडेट भी करना होता है. धनतेरस गैजेट अपडेट करने का अवसर देता है. युवाओं ने जरूरत के हिसाब से मोबाइल, इयर बड, स्मार्ट बाच, स्मार्ट रिंग, साउंड बार- होम थियेटर, टीवी समेत अन्य उपकरण को अपडेट किया. वहीं घरेलू जरूरत के लिहाज से वाशिंग मशीन, फ्रिज, एसी की भी जमकर खरीदारी हुई. विभिन्न बैंक व क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली छूट व किस्त का लाभ लोगों ने उठाया. वहीं जीएसटी कटौती के कारण कीमत में आयी कमी का भी लोगों ने फायदा उठाया. अनुमान के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ.

इन सेगमेंट में भी हुई खरीदारी

धनतेरस में मुख्य रूप से घरेलू जरूरत का सामान खरीदा जाता है. वहीं व्यवसायिक इस्तेमाल के उपकरण की भी खरीद होती है. साथ ही साथ लोग फैशन संबंधित खरीदारी भी होता है. जिला में व्यवसायिक इस्तेमाल वाले वाहन मसलन, हाइवा, ट्रेक्टर, ट्रक चेसिस की भी खरीदारी हुई. इस सेगमेंट में 25 करोड़ का कारोबार हुआ. इस दिन लोग नया घर खरीदना या बुकिंग कराना भी शुभ मानते हैं. बिल्डर्स की माने तो जिला में 125 घर की बुकिंग व बिक्री हुई. इस सेगमेंट में भी करोड़ों का व्यवसाय हुआ. इसके अलावा फैशन व अन्य सेगमेंट में भी करोड़ों का व्यवसाय हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel