पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को एमडीएम स्टेयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई निर्णय लिये गये. बताया गया कि प्रखंड के 178 विद्यालयों में कक्षा केजी से आठवीं कक्षा तक में कुल नामांकन संख्या 13816 है. आच्छादित विद्यार्थियों की कुल संख्या 10798 है, जो 78 प्रतिशत होता है. जिन विद्यालयों में आच्छादित छात्रों की कुल संख्या 70 प्रतिशत से कम है, उन विद्यालयों के प्रधान शिक्षक व साधन सेवियों को निर्देश दिया गया कि अक्तूबर 2025 तक छात्रों का आच्छादन बढ़ाने का सकारात्मक पहल करें. राज्य का निर्देश है कि छात्रों का आच्छादन 85 प्रतिशत से कम ना हो. 70 प्रतिशत से कम आच्छादन रहने वाले मामले में 14 विद्यालयों को शोकॉज देने का निर्णय लिया गया. सितंबर माह में सभी विद्यालयों में 100 प्रतिशत एमडीएम का एसएमएस किया गया. बताया गया कि माह अप्रैल से सितंबर तक कुल 116 दिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित हुआ. जबकि कुकिंग कॉस्ट 46 दिनों का प्राप्त हुआ है. प्रत्येक माह के सात तारीख को मंथली डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास, आपूर्ति पदाधिकारी सह सीओ अशोक राम, चिकित्सा विभाग के तापेश्वर सिंह, सेवा निवृत शिक्षक लक्ष्मी नारायण रजवार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र भुइंया व परमेश्वर नायक, संयोजिका दीपिका देवी व छाया देवी, एमडीए म प्रकोष्ठ के कंप्यूटर ऑपरेटर कुमार कौशलेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

