18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : वित्तीय संस्थानों के लिए ग्राहकों का विश्वास अहम : उपायुक्त

Bokaro News : अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित आपकी पूंजी आपका अधिकार जिला स्तरीय शिविर का आयोजन, आमदनी का 80 फीसदी राशि जमा करने वाले छोटे ग्राहकों की महत्ता है सबसे ज्यादा.

Bokaro News : अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित आपकी पूंजी आपका अधिकार जिला स्तरीय शिविर का आयोजन, आमदनी का 80 फीसदी राशि जमा करने वाले छोटे ग्राहकों की महत्ता है सबसे ज्यादा.बोकारो, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), भारत सरकार के निर्देश पर अनक्लेम्ड डिपॉजिट (भूली-बिसरी जमा राशि) से संबंधित आपकी पूंजी आपका अधिकार का जिला स्तरीय विशेष शिविर आयोजन शुक्रवार को हुआ. कैंप टू स्थित जायका हैपनिंग्स सभागार में आयोजित शिविर की शुरुआत उपायुक्त अजय नाथ झा, एसएलबीसी के डीजीएम संतोष कुमार, पीएनबी के सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव, बैंक आफ इंडिया के डीजेडएम निकुन जैन, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुकेश कुमार, एलआइसी के क्लेम हेड सुजीत कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से किया. सांकेतिक रूप से अनक्लेम्ड डिपॉजिट के सेटलमेंट मामलों के खाता धारकों के बीच प्रमाण पत्र उपायुक्त व अन्य अतिथियों ने वितरित किया.

डीसी श्री झा ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही बैंकिंग व्यवस्था की सबसे बड़ी पूंजी है. बैंकिंग सेवाओं की विश्वसनीयता तभी बनी रह सकती है, जब ग्राहक का भरोसा कायम रहे. अधिकारी ग्राहकों से जुड़ाव व पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता बनायें. बड़े या छोटे सभी ग्राहकों का सम्मान समान रूप से किया जाना चाहिए. छोटे ग्राहकों द्वारा जमा की गयी राशि उसकी कुल आमदनी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा होती है, इसलिए ये ग्राहक बैंकिंग तंत्र की नींव हैं. छोटे जमाकर्ताओं को सम्मान देना सिर्फ नैतिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि बैंकिंग की मजबूती की गारंटी भी है.

अनक्लेम्ड राशि हकदारों तक पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी

उपायुक्त ने कहा कि दूसरों का पैसा मिट्टी समान होता है. आम आदमी के हर रुपये की कीमत है और वह उसके हकदार को वापस मिलनी चाहिए. इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के लिए विशेष कोषांग का गठन किया जायेगा, जो अनक्लेम्ड डिपॉजिट की पहचान, सत्यापन व वितरण की प्रक्रिया को तेज करेगा.

खाता खोलने के समय नाॅमिनी घोषित करना अनिवार्य करें बैंक

अनक्लेम्ड राशि की समस्या से बचाव के लिए उपायुक्त ने कहा कि हर नए बैंक खाते में नाॅमिनी का उल्लेख अनिवार्य किया जाये. उन्होंने कहा कि बैंक खाता खोलने के समय ही नाॅमिनी की जानकारी दर्ज की जानी चाहिए ताकि भविष्य में खाता धारक की अनुपस्थिति में राशि तक पहुंच आसान हो.

आम आदमी का पैसा लौटाना हमारी जिम्मेदारी

उपायुक्त ने कहा कि बैंक व प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी है कि जनता का पैसा सुरक्षित व सुलभ रहे. आम आदमी का पैसा वापस करना हमारी जिम्मेदारी है. यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी नागरिक अपनी जमा राशि से वंचित नहीं रहे.

मल्टीमीडिया कैंपेन से बढ़ेगी जन-जागरूकता

अभियान को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मल्टीमीडिया माध्यम -टीवी, सोशल मीडिया, फ्लैक्स होर्डिंग, नुक्कड़ नाटक व जनसंपर्क अभियान के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाये. उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं को केवल जमा-ऋण तक सीमित ना रखकर, उन्हें जन-हित व पारदर्शिता की दिशा में और बेहतर बनाया जाये.

विश्वास, पारदर्शिता और जवाबदेही से ही मजबूत होगी बैंकिंग प्रणाली

अतिथियों ने कहा कि बैंकिंग संस्थाओं का सशक्तीकरण तभी संभव है जब वे विश्वास, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर कार्य करें.

पौने चार करोड़ रुपया लोन का हुआ सेटलमेंट

शिविर में विभिन्न बैंक व शाखा के 1024 अकाउंट का अनक्लेमड राशि का सेटलमेंट हुआ. एलडीएम आबिद हुसैन ने बताया कि 03 करोड़ 72 लाख 93 हजार रुपये राशि का सेटलमेंट कराया गया. यानी इतनी राशि नॉमिनी को मिला या फिर जो अक्रिय अकाउंट थे, उन्हे सक्रिय कराया गया.

बोकारो जिले में 89.77 करोड़ की अनक्लेम राशि, एसबीआइ में सबसे ज्यादा

बोकारो जिले में 89.77 करोड़ रुपया की अनक्लेम राशि विभिन्न बैंकों में है. यानी इस राशि को लेकर अकाउंट होल्डर की सक्रियता नहीं है. एसएलबीसी (राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति) की रिपोर्ट (31 अगस्त 2025) की माने, तो जिले में 269933 अकाउंट में अनक्लेमड राशि जमा है. जिला के भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न शाखा के 58696 खाता में 33.3 करोड़ रुपये अनक्लेमड है. वहीं बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न शाखा के 135038 अकाउंट में 30 करोड़ रुपये की राशि अनक्लेम है. पंजाब नेशनल बैंक के 14913 अकाउंट में 10.4 करोड़, कैनरा बैंक के 17441 अकाउंट का 5.9 करोड़, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के 20972 खाता का 2.9 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा के 5432 खाता का 2.6 करोड़ की राशि अनक्लेम है.

शिविर में एलडीएम आबिद हुसैन, डीडीएम नाबार्ड फिलोमन बिलुंग, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, समेत जिला के सभी प्रमुख बैंक के अधिकारी, वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel