बोकारो, समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को सिदो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (सिद्धकोफेड) की ओर से बहुउद्देशीय सहकारी समिति के सशक्तीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. आयोजन सिद्धकोफेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर हुआ. शुरुआत उपायुक्त अजय नाथ झा ने की. उपायुक्त ने सभी समिति से अपील की कि वह राज्य व केंद्र सरकार की सहकारी योजनाओं का लाभ लें. कार्य क्षेत्र का विस्तार करें. डीसी श्री झा ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि सहकारी समितियां आत्मनिर्भर व सशक्त बना सके. सहकारी समिति ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती हैं. इनके सशक्त होने से ना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक प्रगति होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने समितियों के पारदर्शी संचालन, लेखा-जोखा के डिजिटलीकरण व सदस्य जागरूकता पर बल दिया.
सक्रिय भूमिका निभायें समितियां, ताकि ग्रामीणों को मिले उचित मूल्य
सिद्धकोफेड के प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में सहकारी समितियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, ऋण सुविधा, विपणन, प्रशिक्षण व तकनीकी सहायता से संबंधित जानकारी दी. साथ ही सफल सहकारी समितियों के उदाहरण प्रस्तुत कर अन्य समितियों को प्रेरित किया गया. सिद्धकोफेड के प्रतिनिधि रंजीत गुप्ता ने कहा कि बहुउद्देशीय सहकारी समिति किसानों, ग्रामीण कारीगरों व स्व–सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न सहकारी योजनाओं से समितियों को जोड़ने से उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. समितियों को ऋण सुविधा, कृषि उत्पादों के विपणन, भंडारण व प्रसंस्करण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को उचित मूल्य मिल सके.कार्यशाला के दौरान विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों की ओर से वित्तीय प्रबंधन, सदस्य सहभागिता, लेखा प्रणाली, प्रशिक्षण व क्षमता विकास पर चर्चा की गयी. समापन संबोधन जिला सहकारिता पदाधिकारी ऋतुराज प्रसाद ने किया. मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, डीडीएम नाबार्ड फिलोमन बिलुंग, विभिन्न प्रखंड की बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

