बोकारो, बोकारो इस्पात मजदूर मोर्चा ( सीटू) के बैनर तले ठेका मजदूरों ने मंगलवार को प्लांट गोलचक्कर के पास प्रदर्शन किया. सेल प्रबंधन पर मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाया. अध्यक्षता उपाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने किया. महामंत्री आरके गोरांई ने कहा कि सेल प्रबंधन मजदूरों की जायज मांगों को भी जानबूझकर लंबे दिनों से लंबित कर रखा है. लगभग नौ वर्षों में सेल के मजदूरों का वेतन समझौता को प्रबंधन रोक रखा है. अध्यक्ष बीडी प्रसाद ने कहा कि सेल के मजदूर हो या ठेका मजदूर प्लांट में असुरक्षित स्थिति में रहकर भी प्लांट में रिकॉर्ड उत्पादन कर रहे हैं. मुनाफा भी अर्जित कर रहे हैं. पर मजदूरों को लगातार सम्मानजनक बोनस से भी वंचित रखा जा रहा है. कहा कि दुर्गा पूजा के पूर्व ठेका मजदूरों को भी कम से कम 8.33 प्रतिशत बोनस भुगतान करना होगा अन्यथा मजदूर आंदोलन में जाने के लिए वाध्य होंगे. सभा को इश्तियाक अंसारी, देव कुमार, आरआर पन्ना, संजय अंबेडकर, जमील अख्तर ने भी संबोधित किया. मौके पर दर्जनों मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

