बोकारो, किम्स ठेका मजदूर प्रकोष्ठ ने बुधवार को सेक्टर चार गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व विनय कुमार शाही ने किया. प्रदर्शन करनेवाले ठेका मजदूरों ने सेल प्रबंधन के समक्ष तीन सूत्री मांग रखी. वक्ताओं ने कहा कि बोकारो में इएसआइ अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू करने के लिए सेल प्रबंधन जमीन आवंटित करे. इएसआइ का दायरा बढ़ाया जाये. सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये. साथ ही साथ बोकारो इस्पात संयंत्र में दुर्घटना की दर को शून्य करने के लिए विशेष पहल शुरू की जाये. मौके पर सुबोध कुमार, अजीत कुमार सिंह, सुरेश पासवान, जोगेश्वर, रविदास, रोशन सिंह, चंद्रमा सिंह आदि मौजूद थे.
विस्थापितों ने अपनी मांगों को ले आवाज की बुलंद
विस्थापित महाजुटान संस्था की ओर से बुधवार को सेक्टर पांच पत्थरकट्टा चौक पर नियोजन की मांग को लेकर विस्थापित व अप्रेंटिस किये प्रशिक्षुओं का जुटान किया गया. ये बीएसएल के भ्रमण में बोकारो पहुंचे सेल के स्टील सेक्रेटरी व सेल अध्यक्ष के पास अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे. उन्होंने हाथ में तख्ती व काला झंडा दिखाकर रोष प्रकट किया. कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और उन्हें सड़क से हटाया. मौके पर सहदेव साव, वकील अग्रवाल, रीना देवी, ममता देवी, सुनील महतो, सूरज महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

