19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नौनिहालों ने परिधानों और रचनात्मकता से मोहा मन

Bokaro News : डीएवी चार में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित, नर्सरी से लेकर क्लास दो तक के 400 से अधिक बच्चों ने लिया भाग.

बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल चार में सोमवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. इसमें नर्सरी से लेकर क्लास दो तक के 400 से अधिक नौनिहालों ने शिरकत की. अपने परिधानों से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया. कुछ बच्चों ने अपने परिधानों से भगवान राम, भगवान कृष्ण, राधा, हनुमान, भारत माता की छवि को प्रदर्शित किया, तो कुछ ने डॉक्टर, इंजीनियर व पुलिस ऑफिसर की ड्रेस धारण करके फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विविध स्वरूपों का प्रदर्शन किया. कुछ छात्रों ने प्रकृति और भारतीय एकता को दर्शाते परिधानों को धारण करके जहां मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया.

कुछ छात्रों ने प्राचीन भारतीय संस्कृति का संदेश दिया. किसी बच्चे ने स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाई, तो किसी ने पशु-पक्षी, फल सब्जी, कार्टून कैरेक्टर, प्रसिद्ध लजीज व्यंजन, परी एवं पौराणिक कथाओं के पात्र और अंतरिक्षीय वंडर जैसे विषयों पर शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता व मंच अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करना था. निणार्यक मंडली में सेहर बानो, मानसी व मधुलिका शामिल रही.

प्रतियोगिता में शामिल होने से बढ़ता है आत्मविश्वास : प्राचार्य

कार्यक्रम की शुरुआत कुंदन कुमार-सीजीएम (टीए डिपार्टमेंट, बीएसएल), शक्ति कुमार (डीडीएमओ, बोकारो), बीएस जायसवाल (वाइस प्रेसिडेंट, एलएमसी), अनुपाल सागर (प्रिंसिपल डीएवी इस्पात 8/बी) व श्री ब्रह्मदेव (एलएमसी मेंबर) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. डीएवी चार के प्राचार्य एसके मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया. श्री मिश्र ने कहा कि छोटी उम्र से ही ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. अभिभावकों ने बाल-प्रतिभाओं की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel