बोकारो, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से गुरुवार को सेक्टर-12 जैप-04 मैदान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें चास, चंदनकियारी, जरीडीह, नावाडीह सहित अन्य प्रखंडों के बालक की टीम ने भाग लिया. इस दौरान खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया. खो-खो अंडर-14 में विजेता चास व उपविजेता जरीडीह रहा. खो-खो अंडर -17 में विजेता चास व उपविजेता गोमिया रहा. वॉलीबॉल अंडर-19 में विजेता चास व उपविजेता गोमिया रहा. रस्सा-कस्सी अंडर -14 में विजेता चास व उपविजेता चंदनकियारी रहा. रस्सा-कस्सी अंडर -17 में विजेता नावाडीह व उपविजेता चास रहा. कबड्डी अंडर -14 बालक में विजेता चास व उपविजेता जरीडीह रहा. कबड्डी अंडर -17 में विजेता चास व उपविजेता नावाडीह रहा. कबड्डी अंडर -19 में विजेता चास व उपविजेता नावाडीह रहा. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया. डीएसइ बोकारो डॉ अतुल कुमार चौबे ने कहा कि बोकारो जिला के खिलाड़ी यह प्रतियोगिता के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं इस प्रतियोगिता सफल बनाने के लिए जिले के सभी शारीरिक शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों के कठिन परिश्रम से संभव हो पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

