जैनामोड़, जैनामोड़ के प्रजापति धर्मशाला में सोमवार को जिला भाकपा माले का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से मौजूद माले के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की हर मुद्दे, एजेंडे और नीतियां समाज को बांटने के लिए है. खदानों, कारखानों जमीन और खनिज को केंद्र सरकार निजी हाथों में सौंप रही है. विस्थापन और पलायन झारखंड की पहचान बनती जा रही है. भाजपा झारखंडी जनता के सपनों और उम्मीदों के खिलाफ काम कर रही है. बोकारो से भाजपा की सफाई का अभियान को आगे बढ़ाते हुए पूरे झारखंड की राजनीति से साफ करना है. उन्होंने कहा कि एके राय, महेंद्र सिंह के सपनों का झारखंड के नवनिर्माण के लिए राज्य सम्मलेन की सफलता हमारी राजनीतिक पहलकदमी है.
इन्होंने किया संबोधित
राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि हम सभी आजाद भारत के अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. मार्च संघर्ष और शहादत का महीना है. भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान जैसे स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों ने दिलेरी से शहादत दिया है. इसी महीने में आजादी के दीवानों का नारा हम हैं. आज केंद्र सरकार नफरत की जहर फैलाकर हमारी एकता और सद्भाव को विभाजित कर रहा है. हलधर महतो ने कहा कि झारखंड भाजपा के लिए गले की फांस बन गयी है. संसद के सत्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करना बौखलाहट और बेचैनी को साबित करता है. केंद्र सरकार की लोकतंत्र की दुहाई सिर्फ दिखावा है. भाजपा की राजनीति झारखंड को लूटने की है. झारखंडी जनता इस बात को समझ गयी है. झारखंड की सत्ता से भाजपा की विदाई तात्कालिक नहीं बल्कि स्थायी है.31 सदस्यीय समिति का गठन
कार्यक्रम में 31 सदस्यीय सम्मेलन तैयारी समिति का गठन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप तिवारी, देव द्वीप सिंह दिवाकर, शोभा देवी, शकुर अंसारी, पंचानन मंडल ने की. सम्मेलन में पेटरवार, कसमार, जरीडीह, गोमिया, बेरमो, चास, चंद्रपुरा, चंदनकियारी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत नेताओं के निधन पर एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर की गयी.ये थे मौजूद
मौके पर अभिविलास भगत, भुवनेश्वर केवट, विकास सिंह, दुलाल प्रामाणिक, सुधामय शेखर, बालेश्वर गोप, बालगोविंद मंडल, अंगेश कुमार सिंह, गंगाधर महतो, राजू महतो, लाल मोहन रजवार, रघुबीर राय, मोइन अंसारी, हेमंत प्रजापति, एस के सिन्हा, दुर्गा सिंह, नारायण केवट, कामेश्वर गिरी, बालेश्वर यादव, आर पी वर्मा, एस के सिन्हा, भीम रजक, मैथर मोदक, श्यामल सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

