बोकारो, बुधवार को सेक्टर चार डॉ आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई के अपमान के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. अध्यक्षता सेल एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने किया. कैंडल मार्च सिटी सेंटर सेक्टर-04 पार्किंग एरिया में पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. चास नगर निगम के निवर्तमान मेयर भोलू पासवान ने कहा कि यह कृत्य ना केवल देश के सर्वोच्च न्यायिक पद का घोर अपमान है, बल्कि यह भारत के सविधान, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला है. दोषियों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा निरंतर लड़ाई जारी रहेगी. कार्रवाई की मांग की है. कैंडल मार्च में भीष्म बैठा, घनश्याम चौधरी, देवानंद राम, डीडी राम, मनोज पासवान, सरोज कुमार, अजय कुमार, ललन आनंदकर, अनिल कुमार, बाबला राम, प्रदीप रजक, राजकुमार, वीरेंद्र कुमार, रवींद्र महली, जगदीश छुरा, संतोष कुमार, इंदल पासवान, महेश पासवान, युगल चौधरी, राजेश चौधरी, सुनील कुमार, बसंत कुमार, सुनील कुमार रैना सहित दलित संघर्ष मोर्चा, ऑल इंडिया एससी-एसटी एंड ओबीसी कोर्डिनेशन काउंसिल बोकारो, अर्जक संघ, बसपा, भीम आर्मी, अखिल भारतीय संत गांडगे संस्थान, बाबा साहब प्रतिमा निर्माण समिति संगठन के लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

