बोकारो, त्रिवेणी कालीबाड़ी समिति की ओर से गुरुवार को महाकाली पूजा मंडल परिसर को-ऑपरेटिव कॉलोनी में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. उपायुक्त अजय नाथ झा ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की. डीसी श्री झा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से स्वास्थ्य जांच शिविरों का लाभ उठाने की अपील की. कैंप में विभिन्न चिकित्सकों की टीम की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड शुगर, बीपी, नेत्र परीक्षण आदि सेवा प्रदान की गयी. बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने अपनी जांच करवाई. उपयोगी स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया. इससे पहले समिति के पदाधिकारियों ने उपायुक्त का स्वागत किया. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, अजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
सात मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
पेटरवार, पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में गुरुवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया. इसमें सात मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार ने फेको विधि से सफलता पूर्वक करके आइओएल (इंट्राअकुलर लेंस) का प्रत्यारोपण किया. इसके पूर्व निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर की शुरुआत यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई महासती व स्वाति बाई महासती ने णमोकार मंत्र से की. शिविर के दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन कराये सभी मरीजों को संस्था की ओर से नि:शुल्क ऑपरेशन के अलावा दवा, भोजन और काला चश्मा भी उपलब्ध कराया गया तथा अस्पताल से छुट्टी के समय एक महीने का दवा प्रदान किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

