बोकारो, धनतेरस 18 अक्तूबर को है. बोकारो में धनतेरस को लेकर सर्राफा दुकानों में चहल-पहल बढ़ गयी है. धनतेरस अरमान पूरा करने व खरीदारी का बहाना देता है. खासकर गहना की खरीदारी धनतेरस को शुभ समय मानते हैं. सोना व चांदी की बढ़ती कीमत को लोग एक मौका के तौर पर ले रहे हैं. कारण है कि भविष्य में इनकी कीमत कम होने की गुंजाइश नहीं के बराबर है.
धनतेरस के मौके पर सोने चांदी से बने आभूषण खरीदने की परंपरा रही है. जिनका पॉकेट सोना व चांदी की कीमत को लेकर छोटा है, ऐसे लोग अपने बजट में ही हल्के गहना व चांदी के सिक्कों की खरीदारी पर जोर दे रहे हैं. आमतौर पर लोग दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी-गणेश के सिक्के खरीदते हैं. बाजार में चांदी की लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति 10 ग्राम से लेकर इच्छानुसार वजन में उपलब्ध है. इसके साथ ही 01 से 05 ग्राम के लाइट वेट गोल्ड टॉप्स, अंगूठियां, लॉकेट व मंगलसूत्र की भरमार है.शादी विवाह की भी हो रही है खरीदारी
सर्राफा बाजार में सिर्फ धनतेरस को लेकर ही चहल-पहल नहीं है, बल्कि देव उत्थान एकादशी के बाद शुरू होने वाले विवाह लगन को लेकर भी खरीदारी हो रही है. लोग धनतेरस के मौके पर मिलने वाली छूट का लाभ उठाकर शादी-विवाह के लिए भी गहना की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे लोग हार सेट, कंगन, मंगलसूत्र समेत अन्य गहना बना रहे हैं.निवेश करने से बढ़ी सोने की कीमतग्राहकों के इस रुझान से उत्साहित सर्राफा व्यवसायियों का मानना है कि खरीदारी में आयी तेजी के पीछे सोने-चांदी में हर दिन आ रहे उछाल से प्रभावित होकर लोग जमीन में निवेश करने के बजाय गोल्ड पर इन्वेस्टमेंट करने में लगे हैं, जिसे कम समय में उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल रहा है. कुछ ऐसे भी ग्राहक हैं, जिनके परिवार में शादी विवाह आने वाले समय में होने हैं, वह अभी ज्वेलरी खरीद करके रखना चाहते हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि सोना दो लाख से ऊपर व चांदी सात लाख से ऊपर जायेगा, इससे बचने के लिए लोगों में होड़ मची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

