बोकारो, झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर की बैठक शुक्रवार को परिसदन में हुई. अध्यक्षता संगठन सचिव अर्जुन महतो ने की. महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि बोकारो इस्पात प्रबंधन (बीएसएल) की नीतियां झारखंड व विस्थापित विरोधी हैं. बीएसएल प्रबंधन की मनमानी अब असहनीय हो चुकी है. पहले गलत तरीके से डीड ऑफ कन्वेंशन लिया गया, उसके बाद आवासों को लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू की गयी. शहीद प्रेम महतो का स्मारक बनाने के लिए 20 डिसमिल जमीन प्रबंधन ने नहीं दी और विस्थापितों को नियोजन देने का समझौता सेल प्रबंधन ने आज तक लागू नहीं कर सका. अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि एक ओर बीएसएल 1300 विस्थापितों लोगों को चरणबद्ध ढंग से नौकरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक इस्पात प्रबंधन ने पूरा नहीं कर पाया, वहीं दूसरी ओर 6000 ठेका मजदूरों की छंटनी करने की तैयारी की जा रही है. यह किस तरह का सबका साथ, सबका विकास है. जहां एक झटके में छह हजार परिवारों को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है. श्री यादव ने कहा कि अनुपयुक्त भवनों को लीज पर देने की प्रक्रिया में भी भारी गड़बड़ी है. यदि इसे तुरंत नहीं रोका गया तो झामुमो कड़ा विरोध करेगा. झामुमो कि मांग है कि स्कूल भवन केवल शिक्षण संस्थानों को ही दिया जाये व अस्पताल भवन केवल स्वास्थ्य सेवाओं को दी जाये. साथ ही सभी श्रेणी के भवनों में विस्थापितों और आदिवासियों को 50 प्रतिशत कम शुल्क पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था अनिवार्य किया जाये. अब तक टाउन हाल को बिजली नहीं देना, जल संसाधन विभाग का एक हजार करोड़ रुपये बकाया भुगतान रोक कर रखना और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की जमीन अब तक न सौंपना यह सब जिला प्रशासन और झारखंड सरकार के प्रति दुर्भावनापूर्ण रवैया है. झामुमो मांग करता है कि यदि प्रबंधन अपनी नीतियां नहीं बदलता, तो चरणबद्ध आंदोलन कर बोकारो स्टील की मनमानी को जनता के सामने बेनकाब किया जायेगा. मौके पर मदन महतो, मिथुन मंडल, प्रमोद तापड़िया, भागीरथ शर्मा, अशोक हेंब्रम, सदानंद गोप, उदय कुंभकार, राकेश सिंहा, लालमोहन हेंब्रम, दिगम्बर महतो, सोहन मुर्मू, अकलू मांझी, मस्तान अंसारी, धनेश तूरी, सलीम अंसारी, रणधीर रजक, ज्योति प्रकाश, पुनीत विश्वकर्मा, नेत्री कुसुम भारती, विनोद महतो, पिंटू राज, नीरज कुमार, दीपक कुमार, राजेश महतो, सलीम अंसारी, संतोष हेंब्रम, शिवचंद मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

