बोकारो, वर्ष 2025 में 16-31 मार्च तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. बीएसएल की ओर से भी टाउनशिप, परिक्षेत्रीय इलाकों व प्लांट में स्वच्छता का विशेष अभियान शुरू है. इसके तहत सिटी सेंटर-सेक्टर चार, अटल मोहल्ला क्लिनिक बांधगोड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र-टांड़ मोहनपुर व नव प्राथमिक विद्यालय-टांड़ मोहनपुर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जन सामान्य की भी भागीदारी रही.
देश के सभी नागरिकों से स्वैच्छिक गतिविधियों के माध्यम से श्रमदान करने का आह्वान
इसी कड़ी में नया मोड़ स्थित बस स्टैंड में भी स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया.
सिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सीइडी) शालिग्राम सिंह ने व परिक्षेत्रीय गांव में महाप्रबंधक (सीएसआर) बी बनर्जी ने अभियान में शामिल समूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई.महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कोई साधारण अभियान नहीं है. यह देश के सभी नागरिकों से स्वैच्छिक गतिविधियों के माध्यम से श्रमदान करने का आह्वान है. इसका उद्देश्य साझा जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना और स्वच्छता को लेकर सामूहिक दायित्व के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. नया मोड़-बस स्टैंड में स्वच्छता कार्यक्रम महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एके अविनाश की अगुवाई में हुआ. एके अविनाश ने कहा कि उद्देश्य इस पर जोर देना है कि स्वच्छता हमारा सामूहिक दायित्व है. इसको लेकर बोकारो को बीएसएल जागरूक कर रहा है.
बीएसएल के परिक्षेत्रीय गांव बांधगोड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा
बोकारो, बीएसएल के सीएसआर विभाग की ओर से बुधवार को बीएसएल के परिक्षेत्रीय गांव बांधगोड़ा में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. 162 मरीजों का परीक्षण व इलाज किया गया. बीजीएच के सामान्य चिकित्सक डॉ असित, डॉ नितेन्द्र, डॉ एपी गुप्ता व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ममता, डॉ विजया व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा, डॉ अमृता व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा, डॉ नीलम, डॉ उज्जवल के साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील ने मरीजों की जांच व इलाज किया. मरीजों के बीच आवश्यकतानुसार दवा का वितरण भी किया गया. सीएसआर विभाग से महाप्रबंधक बी बनर्जी के साथ एससी तिवारी, संजीव, गौरव, संतोष उपस्थित थे. शिविर के आयोजन में पीरामल स्वास्थ्य इस्पात संजीवनी मेडिकल टीम के सदस्यों का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

