बोकारो, सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अंतर्गत बीएसएल के कार्मिकों के लिए सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर जागृति क्विज का आयोजन मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में बुधवार को किया गया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी थे. श्री मनवटी ने सभी को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा व सतर्कता विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
क्विज में 32 टीमों के 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
क्विज में 32 टीमों के 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. क्विज मास्टर के रूप में आनंद राज, सहायक महाप्रबंधक (अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय) व शुभम वर्मा, वरीय प्रबंधक (कॉन्ट्रैक्ट सेल-संकार्य) उपस्थित थे. क्विज का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों के बीच संगठन की प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार एवं नीति, शासन, आचरण नियम, साइबर सुरक्षा, क्रय, इस्पात व्यवसाय, रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली, नैतिकता व सतर्कता संबंधी विषय पर जागरूकता का प्रसार करना था. कार्यक्रम के सभी विजेताओं को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.
डी चौधरी व राजीव गौतम सेकेंड व प्रेरणा और जी स्नेहा राजू थर्ड
क्विज में शुभम, वरीय प्रबंधक (आरसीएल) व अमन कुमार मिश्रा, वरीय प्रबंधक (गैस यूटीलिटीज) की टीम को प्रथम, डी चौधरी, महाप्रबंधक (एचएसएम) व राजीव गौतम, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) की टीम को द्वितीय और प्रेरणा कुमारी, वरीय प्रबंधक (सीओ एंड सीसी) और जी स्नेहा राजू, वरीय प्रबंधक (सीओ एंड सीसी) की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन सौम्या खाटी, प्रबंधक (सतर्कता) व धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (सतर्कता) चित्रा पराशर ने किया.सामग्री प्रबंधन डिवीजन में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सामग्री प्रबंधन डिवीजन में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम हुआ. अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, हर्ष निगम मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), राकेश सिंह मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा व सतर्कता विभाग और सामग्री प्रबंधन डिवीजन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. श्री झा ने सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. वरीय प्रबंधक (सतर्कता) चित्रा पराशर ने सामग्री प्रबंधन के मामलों के प्रसंस्करण की विसंगतियों प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार एवं नीति, क्रय, रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी.विद्यार्थियों के लिए चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता
डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर-09/ई में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 70 छात्रों ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर अपने विचारों को रंगों के माध्यम से रचनात्मकता के साथ सुंदर व प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. बीएसएल के ज्ञानेश झा, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ, शनि रंजन, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) के साथ सुनील कुमार, प्राचार्य एवं सतर्कता विभाग के अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. शिक्षकों ने पहल की सराहना की. नैतिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयास बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

