बोकारो, बोकारो में गुरुवार को अतिक्रमण पर बीएसएल का हथौड़ा चला. अवैध निर्माण को तोड़ा गया. कब्जा वाला छह क्वार्टरों को खाली कराया गया. साथ हीं, क्वार्टर का सामान भी जब्त किया गया. पूर्व सूचना के अनुसार, अनाधिकृत प्लॉट, भूमि व क्वार्टरों को खाली कराने का अभियान बीएसएल ने गुरुवार से शुरू किया. पहले दिन सेक्टर 12 में अभियान चलाया गया. अभियान के शुरू होने से कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
मजिस्ट्रेट, पुलिस बल व सुरक्षा विभाग की टीम थी शामिल
संपदा न्यायालय बोकारो की ओर से अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट कैलाश प्रसाद साहू, पुलिस बल व बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराने का अभियान चलाया गया. इसके तहत 12C/E/1112, 12E/E/1227, 12E/E/3080, 12E/E/4258, 12F/D/2148, 12A/D/1006 आवास कब्जा मुक्त कराये गये. कब्जा मुक्त कराने के बाद क्वार्टरों को सील किया गया.किसी भी तरह की क्षति के लिए कब्जाधारी स्वयं होंगे जिम्मेदार
यहां उल्लेखनीय है कि संपदा न्यायालय बोकारो इस्पात संयंत्र बोकारो द्वारा पारित आदेशों के आलोक में संदर्भित बेदखली आदेशों के तहत अनाधिकृत दखलकारों को सूचित कर दिया है कि अनाधिकृत प्लॉट, भूमि व आवासों को शीघ्र खाली कर अपने बकाये राशि का भुगतान कर दें, अन्यथा इन्हें बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की क्षति के लिए कब्जाधारी स्वयं जिम्मेदार होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

