12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो के पीएन सिंह बने जेएससीए जिला उप समिति के चेयरमैन

Bokaro News : पीएन सिंह सत्र 2022 - 25 के लिए हुए चुनाव में जेएससीए के संयुक्त सचिव व सत्र 2017-19 में सहायक सचिव पद की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर चुके है.

बोकारो, जेएससीए की मैनेजिंग कमेटी की ओर से मंगलवार को बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव पीएन सिंह को जेएससीए जिला उप समिति का चेयरमैन बनाया गया है. इसके पूर्व पीएन सिंह सत्र 2022 – 25 के लिए हुए चुनाव में जेएससीए के संयुक्त सचिव व सत्र 2017-19 में सहायक सचिव पद की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर चुके है. इसके अतिरिक्त सत्र 2019-22 के लिए श्री सिंह को टूर्नामेंट उप समिति का चेयरमैन बनाया गया था. वर्ष 2003 से 2016 तक लगातार पीएन सिंह कमेटी मेंबर के रूप में जेएससीए में योगदान दिया है. उस दौरान श्री सिंह को जिला संयोजक की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. बीसीसीआइ के द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी व देवधर ट्रॉफी में पीएन सिंह पूर्वी क्षेत्र टीम के मैनेजर की भमिका निभा चुके हैं. उनके कार्यकाल में देवधर ट्रॉफी में पूर्वी क्षेत्र की टीम चैंपियन बनी. श्री सिंह कई बार झारखंड राज्य रणजी टीम के मैनेजर की भूमिका सफलतापूर्वक निभाई है. आठ सितंबर को संपन्न हुए बोकारो जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पीएन सिंह को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है. पीएन सिंह की इस उपलब्धि पर बोकारो बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel