बोकारो, बिहार विधानसभा चुनाव में बोकारो के विभिन्न दलों के नेता पसीना बहा रहे हैं. रणनीति बनाने से लेकर जनसंपर्क अभियान तक चला रहे हैं. झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष सह झारखंड युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार गौरव इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. कुमार गौरव को बिहार चुनाव के मद्देनजर वार रूम का इंचार्ज बनाया गया है. कुमार गौरव पिछले कई माह से बिहार की राजधानी पटना में डेरा जमाये हुए हैं. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल पर पार्टी ने फिर से विश्वास दिखाया है. औरंगाबाद के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर, वजीरगंज के प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह व कुटुंबा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के लिए कुमार जयमंगल रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं.
पटना की दो सीटों पर बिरंची नारायण कर रहे हैं प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण को पटना जिला के दो विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. दीघा में श्री नारायण भाजपा प्रत्याशी संजीव चौरसिया के लिए राजनीतिक गोटी सेट कर रहे हैं. इसके अलावा कुम्हरार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार के लिए फिल्डिंग कर रहे हैं. कई अन्य नेता भी भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

