10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: बोकारो ने तीन, जमशेदपुर ने दो व रांची ने एक खिताब पर जमाया कब्जा

Bokaro News: डीपीएस बोकारो में चार दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर-3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, अंडर-14 में श्री अयप्पा व बोकारो पब्लिक स्कूल की टीम बनी चैंपियन, अंडर-17 में बाल्डविन एकेडमी जमशेदपुर व एमजीएम बोकारो की टीम बनी विजेता व अंडर-19 में श्यामली रांची व विद्या भारती चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर ने किया जमाया कब्जा

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की मेजबानी में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर- 3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई. शुरू से ही बोकारो, जमशेदपुर और रांची की टीमों का दबदबा बरकरार रहा. फाइनल में इन तीन जिलों की मुख्य भिड़ंत हुई. अलग-अलग कैटेगरी के कुल छह मैचों में तीन बोकारो ने जीते, जबकि दो पर जमशेदपुर ने कब्जा जमाया, तो एक रांची की झोली में गया. अंडर-14 बालिका वर्ग में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो ने विद्या भारती चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर को 11-04 व बालक वर्ग में बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन ने श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो को 30-11 अंकों से हराया. अंडर-17 कैटेगरी के बालिका वर्ग में बाल्डविन एकेडमी जमशेदपुर ने महाबोधि ट्री स्कूल-गया को 22-02 व बालक वर्ग में एमजीएम बोकारो ने श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो को 34-21 अंकों से हराया. अंडर-19 बालिका वर्ग में जेवीएम श्यामली रांची ने आर्मी पब्लिक स्कूल रांची को कांटे की टक्कर में 17-16 अंकों से पराजित किया. बालक वर्ग में विद्या भारती चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ को 44-37 अंकों से शिकस्त दी. रुक-रुककर होती बारिश और मौसम की बेरुखी के बाद भी प्रतिभागियों के उत्साह और जोशो-खरोश में कोई कमी नहीं आई. उन्होंने पूरे दमखम के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन किया. बता दें कि झारखंड-बिहार के 63 विद्यालयों से 121 टीमों ने 116 मैचों में हिस्सा लिया था.

स्कॉटिश पब्लिक स्कूल कटिहार को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित प्रतिभागी टीम का पुरस्कार

प्रत्येक कैटेगरी में बेस्ट प्लेयर का भी पुरस्कार दिया गया. वहीं, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल कटिहार की टीम ने सर्वश्रेष्ठ अनुशासित प्रतिभागी टीम का पुरस्कार प्राप्त किया. रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ विद्यालय के कालिदास कला भवन में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय बास्केटबॉल की बालिका टीम के कोच उमाकांत सिंह, सीबीएसइ के ऑब्जर्वर संतोष कुमार, तकनीकी प्रतिनिधि प्रियरंजन कुमार सिंह व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य सह प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर डीपीएस बोकारो परिवार को बधाई दी. प्राचार्य डॉ. गंगवार ने प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहते हुए आयोजन की सफलता में सहयोग के लिए सभी ऑफिशियल व अन्य सभी सहभागियों के प्रति आभार जताया. उन्होंने मुख्य अतिथि, ऑफिशियल व तकनीकी पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया. समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने झारखंडी लोकनृत्य की प्रस्तुति की. समापन राष्ट्रगान से हुआ, जिसके बाद प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा की गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel