Bokaro News : संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद

Bokaro News : चास थाना क्षेत्र का मामला, शरीर पर मिले जख्म के निशान, परिजनाें ने दर्ज करायी प्राथमिकी.
बोकारो, चास पुलिस ने सोमवार को प्रभात कॉलोनी के पास मैदान से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के तारानगर निवासी विनय कुमार (45 वर्ष) के रूप में की गयी, जो बीएसएल संयंत्र में ठेका कंपनी में मशीन ऑपरेटर का काम करता था. फिलहाल दूसरे काम की तलाश में भटक रहा था. मृतक के सिर व दूसरे हिस्सों में जख्म के निशान मिले हैं. ऐसे में परिजनों ने हत्या या दुर्घटना की आशंका जाहिर की है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे के बाद कुछ लोगों ने मैदान में युवक को अचेत देखा, लेकिन उसे उसी अवस्था में छोड़ दिया. दोपहर करीब दो बजे वहीं से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे उठाना चाहा, लेकिन वह बेसुध पड़ा रहा. लोगों ने सांस की जांच की, तो संदिग्ध लगा. इसकी जानकारी चास पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चास पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने भी नब्ज आदि टटोला तो उसे मृत पाया. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी. इनमें से एक व्यक्ति ने उसे पहचाना, तो उसकी पत्नी को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पत्नी पहुंची और शव को गोद में लेकर विलाप करने लगी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मामले में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










