बोकारो, को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित शारदा इएनटी सेंटर में शनिवार को ‘कान से खून निकलना नहीं है सामान्य लक्षण’ पर सेमिनार का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ सुनील कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ शशि कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट सुमित रंजन व स्पीचथेरेपिस्ट विकास कुमार ने किया. डॉ सुनील ने कहा कि कान से खून आना सामान्य नहीं है. कई कारण हो सकते हैं. इयरड्रम में इंफेक्शन, चोट लगने या पर्दे फटने होने के कारण भी कान से खून आ सकता है. कानों में मौजूद इयरड्रम, जो मिडिल इयर व बाहरी धूलकण के बीच एक सुरक्षा कवच का काम करता है. अगर कान से खून निकल रहा है, तो इनर इयर में कोई इंफेक्शन या किसी अन्य समस्या के कारण हो रहा है.
इंफेक्शन होने पर कान की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकता है
डॉ शशि ने कहा कि इंफेक्शन होने पर कान की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकता है. कई बार सुनने की शक्ति चली जाती है. सही समय पर इलाज होने पर समस्या का समाधान हो जाता है. कान से खून बहने के मुख्य कारणों में कान के अंदर किसी कारण खरोच होना, कान में इंफेक्शन होना, तेज हवा के बीच सरफ करने पर कान में अचानक प्रेशर बनना, कान के पर्दे फटना, सिर में चोट लगने की समस्या अधिक है. मरीज को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
इएनटी चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए
डॉ सुमित ने कहा कि कान में समस्या होने पर मरीज को बोलने में परेशानी हो सकती है. कानों से सुनाई देना बंद हो सकता है. कानों में घंटी जैसी आवाज आ सकती है. सोचने समझने की शक्ति खो सकता है. सिर में लगातार दर्द की समस्या हो सकती है. ऐसी स्थिति में इएनटी चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए. मौके पर ओटी सहायक सुमित कुमार, मंटू यादव, नेहा कुमारी, नंदिनी कुमारी, राहुल कुमार, शशिकांत कुमार, सागर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है