जैनामोड़, चास प्रखंड अंतर्गत मानगो पंचायत के पूर्व मुखिया व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे मंतोष सोरेन (46 वर्ष) का निधन बुधवार को एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक से हो गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. निधन पर तुपकाडीह मानगो के लोगों के अलावा गणमान्यों ने शोक जताया है. बताया कि व सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहते थे. पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उठायी. उन्होंने अपने छोटी बहन बिलसी का विवाह वर्ष 2007 में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के छोटे पुत्र अनूप मरांडी के साथ कराया. वहीं उनके मानगो बस्ती कुल्ही स्थित आवास पहुंचकर विभिन्न लोगों ने शोक जताया है. बताया गया कि आदिवासी बचाव मोर्चा के सलाहकार समिति के सदस्य भी थे साथ ही वे प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष, आदिवासी सेना के संस्थापक, विस्थापित विकास मोर्चा के अध्यक्ष, दामोदर नदी भंडारीदह में शिवालय और नया पुल के समीप तिलका मांझी चौक की नींव रखने वालों में से एक थे. निधन पर विधायक श्वेता सिंह, बेरमो विधायक अनूप सिंह, आदिवासी बचाव मोर्चा के अध्यक्ष अमित सोरेन, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री अर्जुन सिंह, मुखिया प्रमिला देवी, गिरिंद मिश्रा, शांति देवी, लीलावती, जिप सदस्य आशा देवी, शंकर रजक, विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष मोहन मुर्मू, बालेश्वर मुर्मू, वकील अग्रवाल, बासदेव दास, बीरबल किस्कू आनंद सोरेन आदि ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

