8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

Bokaro News : बालीडीह रेल फाटक के पास हुई सड़क दुर्घटना, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोड़ा साइड का रहनेवाला था युवक.

बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार की देर शाम को एक ट्रक (जेएच 09 एजेड4189) व एक बाइक (जेएच 09एबी 3877) के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पायी है.

जानकारी के अनुसार युवक पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोड़ा साइड का रहने वाला था. बालीडीह की तरफ से आ रहा था. रेलवे फाटक के करीब पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक ने मोड़ पर वाहन को दूसरी तरफ मोड़ दिया. इसी क्रम में बाइक की सीधी टक्कर ट्रक से हो गयी. टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दुर्घटनास्थल पर जमा हो गये. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को दूरभाष पर घटना की सूचना दी. पीसीआर पेट्रोलिंग पुलिस बल मौके पर पहुंची. युवक को कैंप दो सदर अस्पताल ले गयी. जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में रखा है. इंस्पेक्टर द्वारा पिंड्राजोरा थाना को सूचना दे दी गयी है. साथ ही चिन्हित गांव के आधार पर परिजनों की तलाश शुरू कर दी गयी है.

हादसे में बाइक सवार जख्मी

इधर, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीझरिया आमतल के समीप शुक्रवार को एक बाइक (जेएच 05 सीडी 3473) ने मवेशी को टक्कर मार दी, जिससे मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बाइक सवार चास की ओर से पश्चिम बंगाल अपने घर जा रहे थे. वह किसी काम से चास आये थे. इसी बीच काशीझरिया आमतल एनएच 32 के समीप हादसा हो गया. बाइक सवार दोनों घायलों को पिंड्राजोरा पुलिस के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस बाइक को कब्जे में कर थाना ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel