कसमार, कसमार प्रखंड के बगदा लाला टोला में गुरुवार की रात चित्रगुप्त महाराज के पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, थाना प्रभारी भजनलाल महतो और स्थानीय गणमान्य लोगों ने किया. डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त केवल लेखा-जोखा के देवता नहीं, बल्कि सत्य, न्याय और कर्म के प्रतीक हैं. समाज तभी आगे बढ़ेगा जब हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और ईमानदार रहेगा. वहीं थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने अपने संबोधन में समाज से शराब और डायन प्रथा जैसी बुराइयों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि शराब हजारों परिवारों को तोड़ रही है, हमें मिलकर इस अभिशाप से समाज को मुक्त करना होगा. थाना प्रभारी ने लोकगीत की प्रस्तुति दी. जागरण में दर्शक देर रात तक झूमते रहे. इससे पहले भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा श्रद्धा-भाव के साथ संपन्न हुई. सुबह से ही पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण व्याप्त रहा. पूजा पंडाल को फूलों और रोशनी से सजाया गया, जहां चित्रांश समाज के लोगों ने भगवान की आराधना की. महिलाओं ने मंगलगीत और आरती गाकर भक्ति का वातावरण बनाया, वहीं बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया. पूजा के बाद प्रसाद वितरण और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में कपिलेश्वर प्रसाद वर्मा, सुमनेश्वर प्रसाद वर्मा, निरंजन वर्मा, रंजन वर्मा, आनंद वर्मा, संजय वर्मा, नितेश वर्मा, राहुल वर्मा, प्रियांशु वर्मा, मोहित वर्मा, उज्जवल वर्मा, सूरज वर्मा, दर्श वर्मा, आयन सिन्हा और धनलाल कपरदार सहित कई अन्य गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

