पेटरवार, बाल-अनुकूल व महिला हितैषी गांव की थीम पर बुंडू पंचायत में बेहतर कार्य किया जा रहा है. यह बातें राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआइआरडी) हैदराबाद से आयीं कृष्णा चौधरी ने गुरुवार को बुंडू पंचायत का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि बुंडू मुखिया की ओर से इन दो थीमों पर बेहतर कार्य किया जा रहा है. बुंडू पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए अभी सात अन्य थीमों पर कार्य करना है. कृष्णा चौधरी ने कहा कि जिन सात थीमों पर कार्य करना है, उनमें एक गरीबी मुक्त पंचायत. इस थीम पर यह सुनिश्क्षित करता है कि कोई भी गरीबी में ना लौटे और एक ऐसा गांव जहां सभी के लिए विकास और समृद्धि हो. सभी उम्र के लोगों के लिए सदस्य जीवन और कल्याण सुनिश्चित करना, पंचायत को यह सुनिश्चित करना कि सभी बच्चे अपने अधिकारों का आनंद ले सके, सभी के लिए कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन के साथ एक गांव, जिसमें गुणवत्ता, आपूर्ति के लक्षित मानक, अच्छा जल प्रबंधन व कृषि के सभी आवश्यकताओं के लिए प्रचुर जल उपलब्धता हो. कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए एक ऐसा गांव बनाना, जो हरा-भरा ही, प्रकृति की भरपूरता से भरा हो, नवीनीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करे, स्वच्छ हो, पर्यावरण की रक्षा करे और जलवायु के प्रति लचीला हो. आत्मनिर्भर आधारभूत संरचना की प्राप्त करना और सभी के लिए पर्याप्त, सुरक्षित और सस्ती आवास और बुनियादी सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है. मौके पर बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, डीपीएम अभिषेक कुमार, आकांक्षी के समन्वयक सुदीप हाजरा अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

